नया क्या?

मंगलवार, 15 दिसंबर 2009

लडकियां बनाम समाज

बस खचाखच भरी थी और लोग जैसे तैसे अपने से ज्यादा अपने जेबों को संभाल रहे थे..
तभी निशा बस में चढ़ी क्योंकि उसे दूसरे बस के जल्दी आने की उम्मीद नहीं थी..

एक नवयुवक ने नवयुवती को देखा तो झट खड़ा होने को आया..
और कहा - "आप बैठिये, मैं खड़ा हो जाता हूँ |"
निशा ने हाथों से इशारा करते हुआ कहा - "धन्यवाद, पर लड़कियां अब लड़कों की मोहताज नहीं है | आप ही बैठिये |"

लड़का शर्मसार हो गया और उसने अपना सर झुका लिया |
निशा ने अपना ही नहीं परन्तु देश की हर लड़की का सर ऊँचा कर दिया था |
आस-पास के लोग सोच में पड़ गए...

बस चलती रही...

6 टिप्‍पणियां:

  1. बदलाव हो रहा है....समाज में....

    अच्छा लगा पढ़ कर....

    जवाब देंहटाएं
  2. सही बात है
    कहाँ अबला रही औरत कहाँ बेबस ही लगती है
    पहुँची आस्मा तक वो रहा अब क्या सिखाना है
    अच्छी रचना शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  3. भाई जी ऐसी घटना पहली बार सूननें को मिली है , यहाँ तो लड़कियाँ बैठे को ऊठा देती हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. बड़ी दुविधा में दाल दिया आपने तो? मुझे काफी सोच विचार के बताना पडेगा कि आखिर सही कौन था ?

    जवाब देंहटाएं
  5. भाई जी,

    बचपन से ही आदत डाली गई थी....की महिलाओ के लिए सीट छोडनी चाहिए.....इसी असमंजस में कई सफ़र निकलते हैं....की अगर खड़े होते हैं तो बड़ा लम्बा सफ़र है.....खड़े खड़े गुजारना पड़ेगा....अगर नहीं होते हैं तो सोछ्ते हैं.........ये सही बात नहीं है..........आपने इस पूरे फेर से ही निकाल दिया...... :) बकिओं का तो पता नहीं..........पर मेरे आलस को आपने जरुर बढ़ावा दे दिया.....

    बाकि आपके चिठ्ठे पढके अच्छा लगा.....

    जय राम जी की

    जवाब देंहटाएं

ज़रा टिपिआइये..