नया क्या?

गुरुवार, 23 सितंबर 2010

५०० रूपए


सुधीर और मोहन बहुत ही करीबी दोस्त थे... सर्वसम्पन्न तो दोनों के परिवार थे पर एक जगह जा कर दोनों की राहें अलग हो जाती थीं | दोनों एक ही कंपनी में कार्यरत थे और जैसा कि एक आम युवा-दिल होता है.. दोनों में काफी बहस छिड़ी रहती थी.. बालाओं को लेकर, परिवार को लेकर, देश को लेकर, नेताओं को लेकर..

एक दिन दोनों देश में भ्रष्टाचार के ऊपर विचार कर रहे थे |
सुधीर ने कहा – इन नेताओं को तो एक ही पंक्ति में खड़े करके गोली मार देनी चाहिए | न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी | भ्रष्टाचार समाप्त !!
मोहन ने कहा – नेताओं को छोड़, पहले खुद को सुधार | टैक्स बचाने के चक्कर में जो तू फर्जी बिल दिखाता है, वो तो मत दिखा | वैसे भी तुझे पैसे की कमी नहीं है फिर `२००-`३०० बचाकर क्या हासिल करना चाहता है? भ्रष्टाचार तेरे अंदर से शुरू हो रही है |
सुधीर ने कहा – अरे वो मैं... छोड़ ना... `२००-`३०० से क्या फर्क पड़ता है? वैसे तूने कह ही दिया है तो अब से मैं हर महीने `५०० दान दूंगा.. खुश?
वृत्तांत वहीँ समाप्त हो गया |

कई महीने बीत गए |
मोहन इमानदारी से टैक्स भर रहा है |
सुधीर आज भी फर्जी बिल दिखाकर `२००-`३०० बचा रहा है | `५०० वह अपने बालों को संवारने में दान कर रहा है |

सुधार दूसरों में नहीं खुद में लाओ

एक विडियो देखते जाइये `५०० पर ही है, आशा है अगली बार आप खर्च करने से पहले सोचेंगे:
यह विडियो अंतरजाल से ली गयी है.. यह मेरी खुद की नहीं है.. बनाने वाले को धन्यवाद...



8 टिप्‍पणियां:

  1. सही सन्देश जब हम खुद को बदलेंगे तो जग बदलेगा। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. सबसे अच्छा जवाब यही " मैं ट्यूसन का फीस भरूंगा ' बाकी सब बेकार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. Pratik Maheshwari ji! bahut achha message diya hai aapne..kabile tarif!
    "जब हम खुद को बदलेंगे तो जग बदलेगा। "

    जवाब देंहटाएं
  4. हमारी सोच में कभी तो गिनती मैं से शुरू होती है और मैं से आगे बढ़ ही नहीं पाती और कभी मैं के अलावा सब कुछ होता है. कब और कहां, क्‍या हो, क्‍या नहीं, तय ही नहीं हो पाता, जो तय होता है उसका दृश्‍य आपने दिखा ही दिया है.

    जवाब देंहटाएं
  5. sach me prateek... badlav khud me lana zaroori hai....jabki hum to doosron ko badlane ki hi umeed rakhte hain ..... choti kahani.... bada massage.... V nice

    जवाब देंहटाएं
  6. sahi baat sahi seekh... prateek bhaiya...
    -----------------------------
    mere blog par ek hindustani ko aapke vote ki zaroorat hai...plzzz aana zaroor

    जवाब देंहटाएं

ज़रा टिपिआइये..