करीब करीब 2 महीने हो गए हैं पोस्ट किये हुए । पता नहीं कई विषय भी दिमाग में उमड़ते-घुमड़ते रहे पर उंगल-दबाव-यंत्र (की-बोर्ड) के ज़रिये ब्लॉग पर नहीं चिपक पाए ।
हर एक की ज़िन्दगी में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं और फिलहाल मैं भी कुछ ऐसे ही बदलाव के दौर के थपेड़ों को झेलता हुआ उस अंतिम लहर का इंतज़ार कर रहा हूँ जब बदलाव का समंदर कुछ समय के लिए शांत हो जाएगा ।
कई अच्छे अनुभव और कुछ खट्टे अनुभवों के अनुभव से मेरी ज़िन्दगी अच्छी गुज़र रही है और मेरे भावी ज़िन्दगी के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे ।
एक, आपकी सहायता करने वाले लोग आपको दुनिया में हर जगह मिलेंगे पर अपने को उनकी सहायता के काबिल बनाने में अथक परिश्रम और संयम की ज़रूरत है । चाणक्य ने सत्य कहा है कि कोई भी दोस्ती निःस्वार्थ नहीं होती । उसमें कोई न कोई स्वार्थ ज़रूर छिपा होता है । यह दिल को बुरा पर दिमाग को सत्य लगने वाला विचार है चाहे आप अपने किसी भी दोस्त को इस तराज़ू में तोल लें ।
खैर ज़िन्दगी में मिल-बाँट कर ही जीना होता है । ले कर तो हम कुछ नहीं आये थे पर दे कर जाने की क्षमता हर एक की अपनी सोच और समझ पर है ।
जब आप एक ऐसे दौर से गुज़र रहे होते हैं जब ज़िन्दगी बदलाव के लिए तैयार है और आपके आसपास जो कल तक केवल जान-पहचान रखने वाले लोग थे, आज हाथ आगे बढ़ाकर सहायता करने को तत्पर हैं, यह देख कर तसल्ली होती है कि ज़िन्दगी जीने में ज्यादा गलतियां नहीं की हैं और जैसा बीज बोया है, वैसा ही फल उपज रहा है ।
रिश्तों को तोडना बहुत आसान है । मेरे ख्याल से बहुत ज्यादा ही आसान है । पर उन्हें निभाना ज़िन्दगी की सबसे बड़ी कला है । जो यह कर पा रहे हैं वे सबसे खुशनसीब और काबिल-ए-तारीफ़ हैं!
दो, बदलाव के समय का समय एक ऐसा समय होता है जब ज़िन्दगी ठहर सी जाती है और लगने लगता है कि कुछ हो नहीं रहा है पर मेरे ख्याल से इसे इस तरह लेना चाहिए जैसे एक गुलेल काम करता है । जब गुलेल छूटने वाला होता है तो खिंचता-खिंचता वह अपने आखिरी बिंदु पर जा कर कुछ देर रुक जाता है और फिर बड़ी तेज़ी से छूटता है! बस यही ज़िन्दगी है । समुद्र अभी शांत है क्योंकि आगे तूफ़ान उठने वाला है जिसका सामना करने के लिए अन्दर की उर्जा को संगठित और संग्रहित करना पड़ेगा । अगर इस ठहराव को हम नकारात्मक मान लेते हैं तो यह प्रतिविस्फोट करेगा और फिर ज़िन्दगी के मोड़ को मोड़ने की शक्ति हमारे हाथों से निकल कर किसी के हाथ भी जा सकती है ।
इसलिए ज़रूरी है कि अपने आस-पास ऐसे ही लोगों का घेराव रखें जो आपको हर मोड़ पर उत्साहित करें और सही दिशा के लिए मार्गदर्शन करने की क्षमता भी रखते हों । ज़रूरी नहीं कि ये काम केवल एक ही व्यक्ति कर पाए । हो सकता है कि आपको इसके लिए कई व्यक्तियों का सहारा लेना पड़े पर वह लेने में कभी चूके नहीं ।
पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि अपने परेशानियों को आम न करें क्योंकि 99 प्रतिशत लोग केवल कहानी बनाने और सुनने में ही दिलचस्पी रखते हैं । और आजकल अंतरजाल के जरिये कई लोग केवल अपनी परेशानियों का ही बखान करते रहते हैं जिनकी बातें पढ़-सुनकर हंसी आती है और साथ ही साथ तरस भी । मेरे ख्याल से ऐसे लोग मखौल के ही लायक हैं क्योंकि सामाजिक अंतर्जालीय तंत्र का सही उपयोग और सीमाओं का जो ध्यान नहीं रखते हैं उनसे बड़ा बेवक़ूफ़ कोई नहीं है ।
खैर काफी बातें हैं कहने-सुनने की पर फिलहाल मैं इसी बात से खुश हूँ कि मैं कुछ समय अपने ब्लॉग के लिए भी निकाल पाया हूँ जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार था । आशा है कि कल सुबह होगी, एक नयी सुबह । काली, घनेरी, बरसाती, तूफानी रात के बाद की एक शानदार सुबह और हम-आप मिलेंगे उसी सुहानी सूरज की रोशनी में किसी पार्क में टहलते हुए :)
हर एक की ज़िन्दगी में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं और फिलहाल मैं भी कुछ ऐसे ही बदलाव के दौर के थपेड़ों को झेलता हुआ उस अंतिम लहर का इंतज़ार कर रहा हूँ जब बदलाव का समंदर कुछ समय के लिए शांत हो जाएगा ।
कई अच्छे अनुभव और कुछ खट्टे अनुभवों के अनुभव से मेरी ज़िन्दगी अच्छी गुज़र रही है और मेरे भावी ज़िन्दगी के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे ।
एक, आपकी सहायता करने वाले लोग आपको दुनिया में हर जगह मिलेंगे पर अपने को उनकी सहायता के काबिल बनाने में अथक परिश्रम और संयम की ज़रूरत है । चाणक्य ने सत्य कहा है कि कोई भी दोस्ती निःस्वार्थ नहीं होती । उसमें कोई न कोई स्वार्थ ज़रूर छिपा होता है । यह दिल को बुरा पर दिमाग को सत्य लगने वाला विचार है चाहे आप अपने किसी भी दोस्त को इस तराज़ू में तोल लें ।
खैर ज़िन्दगी में मिल-बाँट कर ही जीना होता है । ले कर तो हम कुछ नहीं आये थे पर दे कर जाने की क्षमता हर एक की अपनी सोच और समझ पर है ।
जब आप एक ऐसे दौर से गुज़र रहे होते हैं जब ज़िन्दगी बदलाव के लिए तैयार है और आपके आसपास जो कल तक केवल जान-पहचान रखने वाले लोग थे, आज हाथ आगे बढ़ाकर सहायता करने को तत्पर हैं, यह देख कर तसल्ली होती है कि ज़िन्दगी जीने में ज्यादा गलतियां नहीं की हैं और जैसा बीज बोया है, वैसा ही फल उपज रहा है ।
रिश्तों को तोडना बहुत आसान है । मेरे ख्याल से बहुत ज्यादा ही आसान है । पर उन्हें निभाना ज़िन्दगी की सबसे बड़ी कला है । जो यह कर पा रहे हैं वे सबसे खुशनसीब और काबिल-ए-तारीफ़ हैं!
दो, बदलाव के समय का समय एक ऐसा समय होता है जब ज़िन्दगी ठहर सी जाती है और लगने लगता है कि कुछ हो नहीं रहा है पर मेरे ख्याल से इसे इस तरह लेना चाहिए जैसे एक गुलेल काम करता है । जब गुलेल छूटने वाला होता है तो खिंचता-खिंचता वह अपने आखिरी बिंदु पर जा कर कुछ देर रुक जाता है और फिर बड़ी तेज़ी से छूटता है! बस यही ज़िन्दगी है । समुद्र अभी शांत है क्योंकि आगे तूफ़ान उठने वाला है जिसका सामना करने के लिए अन्दर की उर्जा को संगठित और संग्रहित करना पड़ेगा । अगर इस ठहराव को हम नकारात्मक मान लेते हैं तो यह प्रतिविस्फोट करेगा और फिर ज़िन्दगी के मोड़ को मोड़ने की शक्ति हमारे हाथों से निकल कर किसी के हाथ भी जा सकती है ।
इसलिए ज़रूरी है कि अपने आस-पास ऐसे ही लोगों का घेराव रखें जो आपको हर मोड़ पर उत्साहित करें और सही दिशा के लिए मार्गदर्शन करने की क्षमता भी रखते हों । ज़रूरी नहीं कि ये काम केवल एक ही व्यक्ति कर पाए । हो सकता है कि आपको इसके लिए कई व्यक्तियों का सहारा लेना पड़े पर वह लेने में कभी चूके नहीं ।
पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि अपने परेशानियों को आम न करें क्योंकि 99 प्रतिशत लोग केवल कहानी बनाने और सुनने में ही दिलचस्पी रखते हैं । और आजकल अंतरजाल के जरिये कई लोग केवल अपनी परेशानियों का ही बखान करते रहते हैं जिनकी बातें पढ़-सुनकर हंसी आती है और साथ ही साथ तरस भी । मेरे ख्याल से ऐसे लोग मखौल के ही लायक हैं क्योंकि सामाजिक अंतर्जालीय तंत्र का सही उपयोग और सीमाओं का जो ध्यान नहीं रखते हैं उनसे बड़ा बेवक़ूफ़ कोई नहीं है ।
खैर काफी बातें हैं कहने-सुनने की पर फिलहाल मैं इसी बात से खुश हूँ कि मैं कुछ समय अपने ब्लॉग के लिए भी निकाल पाया हूँ जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार था । आशा है कि कल सुबह होगी, एक नयी सुबह । काली, घनेरी, बरसाती, तूफानी रात के बाद की एक शानदार सुबह और हम-आप मिलेंगे उसी सुहानी सूरज की रोशनी में किसी पार्क में टहलते हुए :)
अपने लिये समय समय पर समय निकालते रहिये..
जवाब देंहटाएंThis too shall pass
जवाब देंहटाएंसार्थक और सामयिक प्रविष्टि , आभार.
जवाब देंहटाएंकृपया मेरे ब्लॉग पर भी पधारें , आभारी होऊंगा .